Ladki Bahin Yojana July Installment Date: खुशखबर! रक्षाबंधन पर मिलेगी 13वीं क़िस्त में 3000 रूपए

Published On: July 19, 2025
Follow Us
Ladki Bahin Yojana July Installment Date
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

Ladki Bahin Yojana July Installment Date: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए महिलाओ को सरकार द्वारा बड़ी खुशखबर जारी की है, महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए एवं शगुन में साड़ी भेट में दी जा सकती है।

जून महीने की क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया गया इसलिए महिलाओ को जुलाई की 13वीं क़िस्त का वितरण अब अगस्त महीने में करने की संभवना है, सरकार द्वारा 13वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि भी जारी की गई है जिसे महिलाए ऑनलाइन चेक कर सकती है।

यदि महिलाओ को योजना के आंतरिक जुलाई की क़िस्त का लाभ प्राप्त करना है तो महिला का नाम इस सूचि में होना चाहिए, इसके अलावा महिला का आवेदन MMLBY पोर्टल में एप्रूव्ड होना चाहिए, साथ ही महिला का बैंक खता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

अगर आप भी लाडकी बहिन योजना की 13वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana july installment date maharashtra की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, एवं 13 हफ्ता बैंक में कब जमा किया जाएगा, यह भी बताया है।

लाडकी बहिन योजना क्या है

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए शुरू की गई योजना है, इस योजना के माध्यम से 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के लिए केवल महाराष्ट्र की महिलाए पात्र है, और अबतक योजना के माध्यम से महिलाओ को 12 किस्तों का वितरण किया जा चूका है।

Ladki Bahin Yojana July Installment Date

Majhi ladki bahin yojana की 12वीं क़िस्त हाल ही में सरकार द्वारा महिलाओ के बैंक खाते में जमा की गई है, और अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त के वितरण प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार महिलाओ को तेरहवीं क़िस्त में 3000 रूपए दिए जा सकते है।

क्योकि अगस्त महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार है, यह त्यौहार बहनो के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होता है, इसलिए सरकार ladki bahin yojana july installment date के तहत 4 अगस्त से 13वीं क़िस्त का वितरण दो चरणों में कर सकती है, तेरवीं क़िस्त का वितरण करने के बाद महिलाओ को रक्षाबंधन के दिन यानी 9 अगस्त को शगुन के रूप में 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

Ladki Bahin Yojana: जुलाई महीने में सभी महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपये का लाभ

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता

Majhi ladki bahin yojana july installment date के तहत जुलाई एवं अगस्त महीने की क़िस्त का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिलाए पात्रताओं को पूरा नहीं करती तो उन्हें योजना से हटाया जाएगा और लाभ मिलना बंद होगा।

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana July Installment Status कैसे चेक करे

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन करने के बाद application made earlier विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां Actions में रूपए पर जाए।
  • इस पेज से महिलाए आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन लोन योजना: 1 लाख लोन मिलेगा

Majhi Ladki Bahin Yojana July Installment Date FAQ

ladki bahin yojana 13th installment list

Ladki bahin yojana july installment date के साथ साथ पात्र महिलाओ की सूचि चेक करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर जाए, यहां लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लिक करे, अब अपने वार्ड का चयन करे और डाउनलोड पर क्लीक करे इसके बाद लाभार्थी सूचि ओपन हो जाएगी, यहां से आप लाभार्थी सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है।

ladki bahin yojana 13 हफ्ता कब मिलेगा

Majhi Ladki bahin yojana july installment date के अनुसार महिलाओ को 4 अगस्त से योजना का 13 हफ्ता महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा किया जाएगा।

majhi ladki bahin yojana website (MMLBY)

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon