Ladki Bahin Yojana July Installment – जुलाई महीने में सभी महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपये का लाभ, बड़ी खुशखबरी

Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

Ladki Bahin Yojana July Installment: माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ ले रही सभी लाभार्थी महिलाओ के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा बड़ी खुशखबर जारी की है, जुलाई महीने में महिलाओ को 12वीं एवं 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे। जून महीने की क़िस्त का वितरण महिलाओ के बैंक खाते में किया जा रहा है और अब जुलाई महीने की क़िस्त भी बहुत जल्द लाभार्थियों को दी जाएगी।

जिन महिलाओ को योजना की 12वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है, क्योकि इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कब महिलाओ को जून की 12वीं एवं जुलाई की 13वीं क़िस्त मिलेगी, इसके अलावा ladki bahin yojana july installment date maharashtra सरकार ने जारी की है जिसे हम इस लेख में बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि3000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?

Majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई महिला कल्याणकारी पहल है, योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना, परिवार में स्थिति मजबूत करना और पोषण में सुधार करना है। इसके लिए योजना के माध्यम से महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, जिससे महिला अपने खान पान के लिए उपयोग कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana July Installment

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जून महीने की क़िस्त का वितरण 4 जून से किया गया है, और 10 जून तक सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में 12वीं क़िस्त के 1500 रूपए जमा किए जाएंगे, और इसके तुरंत बाद ही महिलाओ को mazi ladki bahin yojana july installment का वितरण किया जाएगा।

जिसके लिए सरकार द्वारा पात्र महिलाओ की सूचि जारी की गई है और अब जल्द ही 13 हफ्ता के लिए निधि आवंटित किया जा सकता है, और उसके बाद राज्य की 2 करोड़ 47 लाख लड़की बहनो को दो चरणों में योजना की तेरहवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana Loan Scheme

Ladki Bahini Yojana July Installment के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला का बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना चाहिए।
  • परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला संजय गाँधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।
  • लाभार्थी के परिवार की आय सालाना 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 12th Kist Release

Ladki Bahin Yojana July Installment Date

जून महीने की क़िस्त वितरण के बाद अब राज्य की 2 करोड़ 47 लाख 21वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को जुलाई महीने में योजना की तेरहवीं क़िस्त का वितरण किया जा रहा है, इसके अलावा जिन महिलाओ को 12वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें 13वीं क़िस्त में 3000 रूपए दिए जाएंगे।

हलाकि राज्य सरकारने अभीतक 13 हफ्ता के लिए आधिकारिक तिथि जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों एवं कई मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ladki bahin yojana july installment date के तहत 24 जुलाई से 10 अगस्त तक महिलाओ को योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण दो चरणों में किया जा सकता है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको लाडकी बहीण योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज में अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे, और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद menu में application made earlier पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां Actions में रूपए पर जाना होगा।
  • इस पेज से लाभार्थी महिलाए जुलाई महीने की क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana July Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त कब मिलेगी

ladki bahin yojana 13th installment date के तहत महिलाओ को 24 जुलाई से 10 अगस्त में दो चरणों में १३वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana July Installment List

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा mazi ladki bahin yojana july installment का वितरण करने के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी की है, इस सूचि को महिलाए नारीशक्ति दूत एप, नगर निगम की वेबसाइट, MMLBY पोर्टल, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र से चेक कर सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon