Ladki Bahin Yojana 13th Installment: इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त के 1500 रूपये, ऐसे करे चेक

Published On: July 10, 2025
Follow Us
Ladki Bahin Yojana 13th Installment
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 5 Average: 4.6]

Ladki Bahin Yojana 13th Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रही सभी लाडकी बहनो के लिए महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा खुशखबरी दी गई है। जून 12वीं क़िस्त के वितरण करने के बाद अब सरकार जुलाई माह में योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण करने वाली है जिसमे महिलाओ के बैंक खाते में 1500 रूपए जमा किए जाएंगे।

जुलाई महीने की क़िस्त वितरण करने से पहले लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी की गई है, जिसे महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, साथ ही जिन महिलाओ को 12वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें जुलाई महीने में 12वीं और 13वीं क़िस्त एकसाथ मिलेगी जिसमेंमहिला के खाते में डीबीटी के माध्यम से 3000 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
योजना की अगली क़िस्त13वीं क़िस्त (जुलाई हफ्ता)

Ladki Bahin Yojana क्या है

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई पहल है, इस योजना के माध्यम से महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता एवं आजीविका में सुधार करने के लिए 1500 रूपए मासिक सहायता प्रदान की जाती है, योजना के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को लाभ दिया जाता है।

जुलाई महीने में सभी महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपये का लाभ

Ladki Bahin Yojana 13th Installment

महाराष्ट्र सरकार द्वारा mazi ladki bahin yojana 13th installment का वितरण जुलाई महीने से किया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार 13वीं क़िस्त के लिए राज्य की 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए पात्र है। और इन सभी महिलाओ को जुलाई की कस्ट दी जाएगी, लेकिन 13 हफ्ता का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बैंक खाता आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य होगा।

अगर महिला के बैंक खाता में डीबीटी चालु नहीं हुवा तो योजना की राशि जमा नहीं हो पाएगी। इसके अलावा अब महिलाओ को लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत व्यापार करने के लिए 1 लाख रूपए लोन दिया जाएगा। यह लोन बिना ब्याज के महिलाओ को मिलेगा जिससे वे गांव या शहर में अपना छोटा मोठा व्यापार शुरू करके आजीविका में सुधार कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रता

Majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें योजना से हटाया जाएगा, और योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

  • लाडकी बहिन योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र की स्थायी महिला को मिलेगा।
  • महिला का परिवार आयकर दाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की आय लाख 2.50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाडकी बहिन को व्यापार शुरू करने के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपए

Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date Maharashtra

महिलाओ के लिए बड़ी खुशखबर सामने निकलकर आ रही है, जिसके अनुसार महिलाओ को अब जुलाई महीने में योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसके लिए तिथि भी जारी कर दी गई है, majhi ladki bahin yojana 13th installment date maharashtra के तहत 24 जुलाई से दो चरणों में महिलाओ को योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Status

Ladki bahin yojana 13th installment का वितरण करने के बाद महिलाए योजना की वेबसाइट क़िस्त की एवं भुगतान स्थिति को चेक कर सकती है, अगर आपको तेरहवीं क़िस्त नहीं मिली है तो आप क़िस्त न मिलने का कारण भी पोर्टल से चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले योजना की वेबसाइट ओपन करे ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर जाए।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier विकल्प पर क्लिक करे।
  • यहां से महिला आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • भुगतान स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
  • यहां से लाभार्थी महिलाए 13वीं क़िस्त का स्टेटस को चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana Online Apply

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment List

जून महीने की क़िस्त वितरण के बाद सरकारने 2228 अपात्र महिलाओ के आवेदन को खरिज किया है, यह महिलाए सरकारी नौकरी पर होते हुवे योजना का लाभ ले रही थी, इसलिए अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया गया है और उसके बाद 13 हफ्ता के लिए नई लाभार्थी सूचि जारी की गई है।

  • तेरहवीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लिस्ट चेक करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको योजना के विकल्प पर जाना है।
  • यहां आपको लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करना है।
  • अब आपको डाउनलोड पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद लाभार्थी सूचि pdf डाउनलोड हो जाएगी, इस सूचि में महिला अपना नाम चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 13th Installment FAQ

ladki bahin yojana june पैसे कधी जमा होणार

Mazi ladki bahin yojana 13th installment महिलाओ को 24 जुलाई से 10 अगस्त के दौरान दो चरणों में दी जा सकती है, पहला चरण 24 जुलाई से शुरू किया जा सकता है, और योजना का दूसरा चरण 10 अगस्त से जिसमे सभी महिलाओ को लाभ मिलेगा।

लाडकी बहिन योजना ऑफलाइन लाभार्थी सूचि कैसे चेक करे

अगर महिलाए ऑनलाइन ladki bahin yojana 13th installment सूचि चेक करने में असमर्थ है तो वे ग्रामपंचायत केंद्र, CSC केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र से सूचि को ऑफलाइन चेक कर सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon