PM Kisan Yojana 20th Installment Date: पीएम किसान योजना के आंतरिक किसानो के लिए बड़ी खुशखबर सामने निकल कर आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा अगस्त महीने की इस तारीख को एक बटन दबाकर सभी किसानो के बैंक खाते में योजना की 20वीं क़िस्त के 2000 रूपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाने वाले है।
pm kisan के माध्यम से केंद्र सरकार देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानो को 4 माह के अंतराल में 6000 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है, जिसमे किसानो को 2000 रूपए की तीन सामान किस्ते दी जाती है, पिछली क़िस्त का वितरण फरवरी माह में किया गया था, और अब चार माह पूरा होने के बाद अगस्त महीने के पहले सप्ताह में योजना की 20वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, और 20वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने pm kisan yojana 20th installment date 2025 की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।
पीएम किसान योजना क्या है?
PM kisan yojana की शुरुवात 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा की गई, इस योजना के अंतर्गत देश के भूमिधारक सीमांत एवं सभी छोटे मोठे किसानो की आर्थिक मदद की जाती है, योजना का उद्देश्य किसानो को आर्थिक मदद करना है, पीएम किसान के माध्यम से किसानो को सालाना 6000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
देश के 2 हेक्टेयर या इससे से अधिक भूमिधारक किसान https://pmkisan.gov.in/ इस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, योजना के अंतर्गत अबतक किसनओ को 19 किस्तों का लाभ दिया जा चूका है और अब pm kisan yojana 20th installment date 2025 के अनुसार अगस्त माह के पहले सप्ताह में 20वीं क़िस्त का वितरण किसानो को किया जाने वाला है।
PM Kisan Yojana 20th Installment Date
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानो को योजना की 20वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹22,000 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया है साथ ही योजना के वेबसाइट पर लाभार्थी किसानो की सूचि भी जारी की है।
इस सूचि में शामिल सभी किसानो को योजना की 20वीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा, लेकिन किसानो को राशि बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए ekyc को पूरा करना होगा, साथ ही डीबीटी विकल्प को सक्रिय करना होगा, pm kisan yojana 20th installment date के तहत 2 अगस्त से योजना की 20वीं क़िस्त सीधे किसानो के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
Farmer I’d Card Registration: फार्मर आईडी बनवाने के लिए पंजीकरण करना हुआ जरूरी
पीएम किसान योजना 20वीं क़िस्त के लिए पात्रता
PM kisan yojana 20th installment date 2025 के अनुसार लाभार्थी किसानो को ekyc के अलावा योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, जो किसान पात्रता को पूरा करेंगे केवल उन्हें ही 20वीं क़िस्त दी जाएगी।
- किसान भारतीय होना चाहिए।
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- पीएम किसान योजना 20वीं क़िस्त का लाभ kyc पूरा करने वाले किसानो को दी जाएगी।
- किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- किसान के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी के पास किसान आयडी कार्ड होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल भूमिधारक किसानो को दिया जाएगा।
PM Kisan Yojana 20th Installment Status
PM kisan yojana 20th installment date 2025 के अनुसार अगस्त महीने में क़िस्त का वितरण किया जाएगा,क़िस्त वितरण के बावजूद यदि किसानो को 20वीं क़िस्त नहीं मिलती है तो वे आधिकारिक पोर्टल से स्टेटस चेक कर सकते है।
- योजना की 20वीं क़िस्त जारी करने के बाद किसान योजना की वेबसाइट से क़िस्त की स्थिति चेक कर सकते है।
- सबसे पहले pm किसान की वेबसाइट ओपन करे।
- पोर्टल ओपन करने के बाद होम पेज पर Know Your Status पर क्लीक करे।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करे।
- पंजीकृत मोबाइल पर ओटीटी आएगा, उसे पोर्टल में दर्ज करके वेरीफाई करे।
- इसके बाद आप pm kisan की 20वीं क़िस्त का स्टेटस चेक आकर सकते है।