Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Date – इस दिन मिलेगी 18वीं क़िस्त के 1000 रूपए

Published On: July 19, 2025
Follow Us
Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Date
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 1 Average: 5]

Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Date: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की 18वीं क़िस्त वितरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जानकारी के अनुसार 69 लाख से अधिक महिलाओ को अगस्त महीने में क़िस्त का वितरण किया जाएगा, अनुदान राशि सीधे महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी।

हाल ही में सरकार ने योजना की 17वीं क़िस्त महिलाओ के खाते में जारी की है, और लगभग सभी महिलाओ को लाभ दिया जा चूका है, लेकिन जिन महिलाओ को 18वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें 18वीं क़िस्त में दो माह की राशि देने की संभावना है, जिसमे लाभार्थी को 2000 रूपए मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा mahtari vandana yojana 18th installment date जारी करने के साथ साथ, 90 हजार से अधिक महिलाओ को योजना से हटाने की जानकारी साँझा की है, जिन महिलाओ आयु 60 वर्ष से अधिक है, महिलाओ के आवेदन में गलत जानकारी एवं अपात्र महिला योजना का लाभ लेते हुवे पाई गई है, इसलिए इन सभी महिलाओ के आवेदन योजना से ख़ारिज किए गए है और इन्हे अब 18वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

महतारी वंदन योजना 18वीं क़िस्त विवरण

योजना का नामMahtari vandana yojana
क़िस्त/धनराशि1000/- रुपये प्रति माह
उद्देश्यराज्य के महिलाओ को आर्थिक
सहायता प्रदान करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य की महिलाये
महतारी वंदन योजना अंतिम सूचीयहां क्लिक करे
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmahtarivandan.cgstate.gov.in

महतारी वंदन योजना क्या है?

Mahtari vandana yojana छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, इस योजना के माध्यम से प्रदेश की 23 वर्ष से 60 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को सरकार द्वारा 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, यह राशि महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपए की क़िस्त में दी जाती है।

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओ को आर्थिक मदद करके भेदभाव, असमानता को दूर करना, उनके पोषण में सुधार करना एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर आजीविका के नए अवसर प्रदान करना है, योजना की 17 किस्ते महिलाओ को दी गई है और अब mahtari vandana yojana 18th installment का वितरण किया जाने वाला है।

Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Date

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की महिलाओ के लिए खुशखबर जारी की है, mahtari vandana yojana की 17वीं क़िस्त का लाभ महिलाओ को देने के बाद अब सरकार महिलाओ को अगस्त माह में योजना की 18वीं क़िस्त का लाभ देने जा रही है, और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

अगस्त महीने में राखी पूर्णिमा का त्यौहार है, और इसी त्यौहार के लिए महिलाओ को योजना के आंतरिक वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे गरीब महिलाए त्यौहार को मना सके, mahtari vandana yojana 18th installment date के तहत 1 अगस्त से 10 अगस्त के बिच महिलाओ को 18वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

Mahatari Vandana Yojana 18th Kist के लिए पात्रता

  • महतारी वंदना योजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाए पात्र होंगी।
  • लाभार्थी महिला की आयु न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला के परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं हो।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत महिला के परिवार में ट्रेक्टर के सिवाय दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला का एकल बैंक खाता होना चाहिए और डीबीटी से सलग्न होना चाहिए।

Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Status कैसे चेक करें?

  • महतारी वंदन योजना की भुगतान स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद menu में आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर या लाभार्थी क्रमांक दर्ज करे।
  • विवरण दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके सबमिट करे बटन पर क्लिक करे।
  • यहां से लाभार्थी महिलाए 18वीं क़िस्त की भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।

Mahtari Vandana Yojana List 2025

Mahtari vandana yojana 18th installment date के अनुसार अगस्त महीने में योजना का लाभ लेने के लिए महिला का नाम लाभार्थी सूचि में होना चाहिए, महिलाए ये सूचि ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे।
  • अब पोर्टल के मेनू में अनंतिम सूचि पर जाए।
  • यहां आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉक/नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गाँव / वार्ड, आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम आदि चयन करे।
  • अब आपके सामने लाभार्थी सूचि ओपन हो जाएगी।
  • इस सूचि में महिलाए अपना नाम जाँच सकती है।

Mahtari Vandana Yojana 18th Installment Date FAQ

mahtari vandana yojana 18 kist kab aayegi

सरकार द्वारा योजना की क़िस्त 1 तारीख से 10 तारीख के बिच में महिलाओ के खाते में जमा की जाती है, इसलिए संभवतः chhattisgarh mahtari vandana yojana 18th installment date महिलाओ को 1 अगस्त से 10 अगस्त के बिच में ही योजना की १८वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

mahtarivandan.cgstate.gov.in app

महतारी वंदन योजना का एप सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है, अभी महिलाए केवल mahtarivandan.cgstate.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल का उपयोग कर सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon