Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date: महाराष्ट्र सरकार द्वारा जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है, और सभी लाभार्थी महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर बोनस के साथ साथ गिफ्ट का वितरण भी किया जाने वाला है, इसके अलावा जून महीने की क़िस्त से वंचित महिलाओ को जून-जुलाई माह की दो किस्ते एकमुश्त दी जाएगी, जिसमे लाभार्थी को 3000 रूपए मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार 13वीं क़िस्त के लिए महाराष्ट्र की 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी जिन्हे जुलाई महीने की क़िस्त में 1500 रूपए का वितरण किया जाएगा, लेकिन हल ही में 80 हजार महिलाओ के आवेदन भी ख़ारिज किए गए है, और अब इन महिलाओ को लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
अगर आप भी महाराष्ट्र से है और ladki bahin yojana 13th installment date की जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने 13वीं क़िस्त की तिथि के साथ साथ 13वीं क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करना है, पात्रता लाभ आदि विस्तार में बताया है।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | राज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | 28 जून 2024 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
आयु सिमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 1500 रुपये प्रति महीने |
अगली क़िस्त | जुलाई माह (13वीं क़िस्त) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahini Yojana |
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date
Majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार राज्य की गरीब 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक मदद करती है, ताकि महिलाओ को अपनी जरूरतों के लिए परिवार पर निर्भर रहना न पड़े, एवं महिलाए आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने और उनके पोषण सुधार हो।
पिछली क़िस्त का वितरण हाल ही में जुलाई महीने में किया गया इसलिए जुलाई की क़िस्त का वितरण अगस्त महीने के पहले सप्ताह में किया जा रहा है, जिसके लिए तकनिकी प्रक्रिया को सरकर द्वारा शुरू कर दिया गया है, ladki bahin yojana 13th installment date के अनुसार ४ अगस्त से महिलाओ को दो चरणों में 13वीं क़िस्त दी जाएगी।
जुलाई की क़िस्त वितरण के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा 3600 करोड़ रूपए के चेक पर हस्ताक्षर करके महिला व बाल विकास विभाग को दिया जाएगा, राशि आवंटित करने के बाद दो दिनों के भीतर ही सभी महिलाओ को योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण सीधे महिला के बैंक खाते में किया जाएगा।
योजना के अंतर्गत पात्र सभी महिलाओ को 13वीं क़िस्त रक्षाबंधन से पहले ही दी जाएगी, ताकि महिलाए राखी की खरीदारी कर सके, हलाकि इसकी घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गई है लेकिन महिलाओ को रक्षाबंधन के दिन शगुन के रूप में 1500 रूपए अगस्त की 14वीं क़िस्त दी जा सकती है।
पीएम उज्जवला योजना में महिलाओं को फ्री में देगी गैस सिलेंडर
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Mazi ladki bahin yojana 13th installment date के अनुसार दी गई जानकारी में जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती अबसे उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, योजना के अंतर्गत 1500 रूपए के केवल पात्रता को पूरा करने वाली लाभार्थियों को दिए जाएंगे।
- लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, और डीबीटी चालू होना चाहिए।
- महिला संजय गांधी योजना की लाभार्थी नहीं होनी चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
Ladki bahin yojana 13th installment date के बाद 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, क़िस्त वितरण करने के बाद महिलाए योजना की वेबसाइट से कसित की स्थिति एवं भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।
- सबसे पहले MMLBY के ऑफिशियल पोर्टल पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier ऑप्शन पर जाए।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां application status से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- आवेदन स्थिति चेक करने के बाद Action में रूपए पर जाए।
- अब नया पेज खुलेगा, यहां से आप 13वीं क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान विवरण चेक कर सकते है।
लाडकी बहिन योजना 80 हजार महिलाए 13वीं क़िस्त के लिए अपात्र
जून महीने में 12वीं क़िस्त वितरण के बाद सरकार द्वारा महिला व बाल विकास विभाग को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओ के आवेदन की जाँच करने के आदेश जारी किए गए थे, क्योकि 2200 से अधिक सरकारी कर्मचारी महिलाए योजना का लाभ ले रही थी।
आवेदन की जाँच में कई महिलाए सरकारी कर्मचारी होते हुवे योजना का लाभ ले रही थी, हजारो महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन होने के बावजूद योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर रही थी, इसलिए सरकार द्वारा जो महिलाए अपात्र है उनके आवेदन ख़ारिज किए है और उन्हें योजना से हटाया जा चूका है, इन महिलाओ को अब mazi ladki bahin yojana 13th installment date के अंतर्गत जुलाई की क़िस्त नहीं मिलेगी।
बांधकाम कामगारों को मिलेगा फ्री बर्तन सेट
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date FAQ
ladki bahin yojana 13 hafta
जून की क़िस्त जुलाई में महिलाओ को देने के कारण लाडकी बहिन योजना का 13 हफ्ता महिलाओ को जुलाई महीने में वितरित नहीं किया जा सका इसलिए सरकार द्वारा अगस्त महीने 13 हफ्ता वितरित करने वाली है।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त कब मिलेगी
जुलाई माह ख़तम होने को आया है लेकिन अभीतक महिलाओ को 13 हफ्ता नहीं मिला है, लेकिन सरकार द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ladki bahin yojana 13th installment date के तहत 4 अगस्त से 9 अगस्त तक सभी महिलाओ के खाते में 13वीं क़िस्त डीबीटी के अंतर्गत जमा की जाएगी।
ladki bahin yojana 13th installment list
13वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि नगर निगम के पोर्टल से वार्ड/ब्लाक अनुसार चेक कर सकते है, इसके अलावा योजना की वेबसाइट, नारीशक्ति दूत एप या CSC केंद्र से भी लाभार्थी सूचि को चेक किया जा सकता है।