Ladli Yojana Delhi: लाड़ली बेटियों को 35000 दे रही है दिल्ली सरकार, ऐसे करे आवेदन

Published On: July 14, 2025
Follow Us
Ladli Yojana Delhi
Sarkari Yojana 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 2 Average: 5]

Ladli Yojana Delhi: लाड़ली योजना की शुरुवात महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली द्वारा वर्ष 2008 में की गई थी, इस योजना के आंतरिक बालिका को जन्म से ही बालिका के माता पिता को 11 हजार रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, वर्ष 2023 में इस योजना को कुछ समय के लिए बंद किया गया था लेकिन अब दोबारा इस योजना को शुरू किया जा रहा है।

बालिका या बालिका के माता पिता लाड़ली योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, ladli scheme का उद्देश्य दिल्ली की गरीब परिवार की बालिकाओ को आर्थिक मदद करके शिक्षा के लिए प्रेरित करना एवं सामाजिक और आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देना है, जिससे बालिकाओ के भविष्य को उज्वल किया जा सके।

साथ ही ladli scheme की किस्ते बालिकाओ को छह चरणों में दी जाती है, जैसे पहली कक्षा में जाने के बाद, दूसरी क़िस्त छटवीं में जाने के बाद, जिससे बालिका के माता पिता शिक्षा पर ध्यान देंगे और बालिका अपनी शिक्षा बिना रूकावट पूरा कर पाएगी।

लेकिन इस योजना का लाभ केवल दिल्ली में रहने वाली बालिकाओ दिया जाता है, अगर आप भी दिल्ली निवासी है और ladli yojana delhi के लिए आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने लाडली योजना की जानकारी संक्षेप में दी है।

लाड़ली योजना दिल्ली विवरण

योजना का नामLadli Yojana delhi
राज्यदिल्ली
वर्ष2008
लाभार्थीदिल्ली की बालिकाए
उद्देश्यबेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
लाभलाभार्थी को 35000 रूपए मिलेंगे
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटDelhi Ladli Scheme, 2008

Ladli Yojana Delhi क्या है

Ladli yojana दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ को 35000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, इस योजना के माध्यम से लड़कियों के जन्म दर को बढ़ाना और परिवार में बालिकाओं की सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाना है।

Delhi ladli scheme की शुरुवात 1 जनवरी 2008 में की गई, इस योजना के माध्यम से जनवरी 2008 के बाद जन्मी बालिकाओ को जन्म से ही बालिकाओ के मातापिता को आर्थिक मदद की जाती है, बेटी के जन्म के बाद बालिका के माता पिता को योजना और पहली क़िस्त के लिए आवेदन करना होता है।

आवेदन करने के बाद ही मातापिता द्वारा दिए गए बैंक खाते में 10000 रूपए डीबीटी के माध्यम से जमा कराये जाते है, उसके बाद जब बेटी पहली क्लास में एडमिशन लेगी तो उसे दूसरी क़िस्त दी जाएगी, दूसरी क़िस्त में 5,000 रूपए मिलते है।

Ladli yojana delhi के तहत किस्ते प्राप्त करने के लिए मातापिता को आवेदन करना होता है, तीसरी क़िस्त में बालिका को 5,000 रूपए छटी कक्षा में जाने पर, चौथी क़िस्त 9वीं में जाने के बाद 5,000 रूपए, और पांचवी और छटवीं क़िस्त 10वीं और 12वीं कक्षा में जाने के बाद दी जाएगी।

लाड़ली योजना दिल्ली के लिए पात्रता

  • आवेदक माता-पिता जन्म तिथि से कम से कम तीन वर्ष पहले से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए।
  • बालिका का जन्म दिल्ली में हुवा होना चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता की वार्षिक आय 1,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जनवरी 2008 के बाद जन्मी बालिकाए योजना के लिए पात्र होंगी।
  • बालिका शैक्षणिक वर्ष 2008-09 और उसके बाद कक्षा 1, 5, 9 या 12 में प्रवेश लिया होना चाहिए, या कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।

Ladli Yojana Delhi के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिए

Ladki yojana documents list:

  • राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता एवं बालिका की फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्व -घोषणा पत्र
  • दिल्ली में सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

Ladli Yojana Online Apply Delhi

  • सबसे पहले https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पोर्टल पर जाए।
  • अब आपको Citizen Corner सेक्शन में जाकर New User पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इस पोर्टल में मोबाइल नंबर द्वारा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण करने के बाद मेनू में Apply online पर क्लिक करे।
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू में Apply for services पर क्लीक करे।
  • इसके बाद Women & Child Development Department के सामने Apply बटन पर क्लीक करे।
  • अब आपके सामने योजना की पूरी जानकारी खुल जाएगी।
  • यहां आपको APPLY पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करे, एवं दस्तावेज अपलोड करे।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन सबमिट करे।
  • आपको पंजीकृत नंबर पर Acknowledgement Number प्राप्त होगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Ladli Yojana Delhi Form Download

Ladli Yojana Form PDFDownload Now
Ladli Yojana Delhi Self DeclarationDownload Now

Delhi Ladli Yojana Status Check

  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाए।
  • अब आपको Citizen corner पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में Track Your Application में क्लिक करे।
  • अब पंजीकरण नंबर दर्ज करके चेक स्टेटस पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जाएगी, यहां से आप स्टेटस चेक कर सकते है।

लाड़ली योजना ऑफलाइन स्टेटस कैसे चेक करे

अगर महिलाए ऑनलाइन ladli yojana delhi का स्टेटस चेक नहीं कर सकती है तो वे ऑफलाइन माध्यम से 7738299899 मोबाइल नंबर पर EDISTDL मेसेज टाइप करके भी SMS द्वारा अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकती है।

Delhi Ladli Yojana Benefits

Ladli yojana delhi के तहत लाभार्थी को मिलने वाली धनराशि निम्नलिखित हैं:

क्रमचरणखाते में रकमकब मिलेगा पैसा
1.बेटी के जन्म पर (अगर अस्पाल में डिलीवरी हो तो)11,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
2.बेटी के जन्म पर (अगर घर पर डिलीवरी हो तो)10,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
3.पहली क्लास में एडमिशन लेने पर5,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
4.छठी क्लास में दाखिला लेने पर5,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
5.9वीं क्लास में एडमिशन लेने पर5,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
6.10वीं क्लास में पास होने पर5,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर
7.12वीं क्लास में दाखिला लेने पर5,000बेटी के 18 साल के होने और 10वीं पास होने पर

Ladli Yojana Delhi FAQ

Ladli Yojna letter download

Ladli Yojna delhi letter डाउनलोड करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाए, अब आपको track application लिंक पर जाना है, यहां आपको अपना रजिस्टर नंबर दर्ज करना है इसके बाद आप पावती पत्र डाउनलोड कर सकते है।

लाड़ली योजना दिल्ली में कितने रूपए मिलेंगे

ladki scheme के अंतर्गत लाभार्थी बालिका को जन्म से लेकर 18 वर्ष आयु होने तक 35000 हजार रूपए मिलेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon